UP Kanpur News: दिवाली पर कानपुर में ब्लास्ट, पति पत्नी के उड़े चिथड़े….बिखरी पड़ी लाश…!
UP Kanpur News: Blast in Kanpur on Diwali, husband and wife blown to pieces….bodies scattered…!
UP Kanpur News: दिवाली के दिन कानपुर के सीसामऊ मोहल्ले में हुए विस्फोट में पति-पत्नी के चिथड़े उड़ गए। विस्फोट से आस-पास के घरों को नुकसान पहुंचने के अलावा, आस-पास खड़ी कारों को भी नुकसान पहुंचा। पुलिस की प्राथमिक जांच में सिलिंडर विस्फोट का अंदेशा है, लेकिन चश्मदीदों ने बारूद की गंध बताई। मामले की जांच जारी है।
दीपावली के दिन कानपुर के सीसामऊ इलाके में हुआ हादसा चीख-चीखकर बता रहा है। कि बारूद कितना खतरनाक होता है यहां गुरुवार दोपहर हुए एक ब्लास्ट में पति-पत्नी के चिथड़े उड़ गए। उनके आसपास खडे़ 5 वाहन तहस-नहस हो गए। पास के मकानों के दरवाजे उखड़ गए, दीवारें दरक गईं। खून 40 मीटर दूर तक फैला हुआ था और नालियों में बह रहा था। चश्मदीदों का कहना है कि विस्फोट के बाद पूरे इलाके में बारूद का धुआं भर गया था। पटाखे के विस्फोट को ही संदेह का विषय माना जा रहा है।
मंजर इतना दिल दहलाने वाला था कि एक नजर तक देखना मुनासिब नहीं था। मारे गए शख्स के शरीर का एक हिस्सा पड़ोस की खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर जा गिरा था। इसी कमरे की दीवारों और पंखे तक पर उसके मांस के टुकड़े चिपके हुए थे। मृतकों के परिवार का कहना था कि ब्लास्ट एक सिलिंडर में हुआ, जबकि चर्चा है कि पटाखों की बोरी में ब्लास्ट (Blast) हुआ है।
गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सीसामऊ के व्यस्त गांधीनगर में गणेश पार्क के सामने माहौल सामान्य था। लोग दीपावली की तैयारियों में लगे थे। यहां नगर निगम से रिटायर दरगाही लाल के मकान में सुरेंद्र गौड़ (50) अपने परिवार के साथ रहते थे।
घटना के बाद, उनकी बेटी सलोनी और बेटे आयुष ने बताया कि उनके पिता लगभग 12:30 बजे एजेंसी से सिलेंडर से चलने वाली मोपेड पर लौटे थे। उन्होंने बाहर से अपनी 48 वर्षीय पत्नी रमीला को आवाज़ लगाई। रमिला मोपेड से सिलिंडर उतरवाने बाहर गईं। उनकी मदद के लिए आयुष सीढ़ियां उतर ही रहा था कि अचानक जबर्दस्त धमाका हुआ।
बाहर जाकर देखा तो पिता का शव टुकड़ों में बिखरा पड़ा था। मां के शव के पास खून का एक तालाब था। हैलट अस्पताल ले जाने के बाद देर रात इलाज के दौरान रमीला की मौत हो गई। विस्फोट के कारण वहां खड़ी गाड़ियों और स्कूटरों को नुकसान पहुंचा।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सिलिंडर में ब्लास्ट होने की बात आई है। लेकिन चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के बाद गैस की गंध तो नहीं आई लेकिन हवा में बारूद की महक जरूर थी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।