लखनऊ। यूपी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों जोरों पर हैं। इसी क्रम में प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 31 अक्तूबर से शुरु किया जा रहा है। योगी सरकार नवंबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव की घोषणा कर सकती है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सक्रिय हैं। उन्होने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निकाय चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण समय पर पूरी की जाए। साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण में एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रहना चाहिए।
यह भी पढेंः गैंगरेपःदिल्ली की महिला से गाजियाबाद में सामूहिक बलात्कार, 4 संदिग्ध हिरासत में लिए गये
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त के निर्देश पर राज्य भर की नगर पंचायत, नगर परिषद, व नगर निगम के संबंधित अधिकारी व जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गये हैं। वहीं राजनीतिक दल भी उम्मीदवारों के चयन के लिए माथापच्ची करने में लग गये हैं। सत्तारुढ प्रदेश के सभी नगर निगमों में मेयर पदों और नगर पंचायत और नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पदों पर जीत की रणनीति बना रही है।
प्रादेशिक व छोटे राजनीतिक दल भी निकाय चुनावों में अपने प्रत्याशियों को उतार रहे हैं। वे इस चुनाव के जरिये अपनी राजनीतिक ताकत और कद को आंकने की कोशिश में हैं।