UP News: 5 गुमशुदा लड़कियां मथुरा’ से हुई बरामद 24 घंटे में अलीगढ़ पुलिस ने की बरामद
अलीगढ़ जिले के थाना अतरौली क्षेत्र से 25 मार्च 2025 को पांच लड़कियों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया।
UP News: अलीगढ़ जिले के थाना अतरौली क्षेत्र से 25 मार्च 2025 को पांच लड़कियों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘अभियान खुशी’ के तहत मिली, जिसका उद्देश्य गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश करना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 मार्च को एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और अपने साथियों की चार अन्य बेटियों के गायब होने की शिकायत थाना अतरौली में दर्ज कराई थी। इस आधार पर तत्काल मुकदमा संख्या 179/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी अतरौली के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अतरौली के प्रभारी निरीक्षक विजय कान्त शर्मा ने तीन टीमों का गठन किया।
पहली टीम का नेतृत्व अतिरिक्त निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह, दूसरी टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक रितिक बंसल और तीसरी टीम का नेतृत्व HC बिनीत कुमार ने किया। इन टीमों में क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग के सदस्य भी शामिल थे। सभी टीमों ने अपने प्रयासों से पांचों लड़कियों को जनपद मथुरा से सकुशल बरामद कर लिया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बरामदगी के बाद लड़कियों ने बताया कि वे आपस में सलाह करके नाराजगी के कारण अपनी मर्जी से घर छोड़कर चली गई थीं। पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया। इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में जोगेन्द्र सिंह, यतेश कुमार, रितिक बंसल, सोनू शर्मा, प्रदीप कसाना, प्रबल प्रताप, आरजू तोमर सहित क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग के बिनीत कुमार, शीलेश यादव, गौरव तोमर, गौरव चौधरी, कुलदीप फौजदार, आदित्य चौधरी और शिवम कुमार शामिल थे।
प्रभारी निरीक्षक विजय कान्त शर्मा ने बताया कि यह सफलता पुलिस की तत्परता और ‘अभियान खुशी’ के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV