UP Weather Update : यूपी में जानलेवा हुई ठंड, 11 की मौत, अगले 10 दिनों के लिए अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ साथ कोहरे ने भी दिक्कतें बढ़ा दी है। कोहरे के कारण रात और तड़के सुबह के समय गाड़ी मुश्किल हो गया है। हाल ये है कि 50 मीटर दूर तक साफ नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं ठंड की वजह से जनता दोहरी मार झेलने पर मजबूर है। हालांकि यह सिलसिला अभी जारी रहने वाला है।
UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। ठिठुरन और कोहरे के बीच अब बारिश भी दस्तक दे चुकी है। मौसम के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 11 मौतें हुई हैं।
पढ़ें : HMPV की भारत में एंट्री , क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?
पूरे राज्य में जारी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच बारिश की भी एंट्री (entry) हो गई है। सोमवार यानि 6 जनवरी को मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा में बूंदाबांदी के साथ कहीं- कहीं ओले भी पड़े।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राज्य का सबसे ठंडा स्थान फतेहपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान राज्य में ठंड से 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 महोबा, 1-1 चित्रकूट और बांदा के हैं। कानपुर देहात में 2 और कानपुर (kanpur) शहर में 3 लोगों की मौत हुई है। बरेली में भी एक सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति की मौत हो गई।
पढ़ें: महाकुंभ को लेकर विदेशों में भी चर्चा,183 देशों के 33 लाख लोगों ने देखी महाकुंभ की वेबसाइट
घने कोहरे के चलते कानपुर, अयोध्या, अमेठी , लखनऊ, बाराबंकी और आजमगढ़ में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। बलिया, बहराइच, चुर्क, सोनभद्र और उरई में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को 13 जिलों में भीषण ठंड और 32 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर मौसम में बदलाव हो रहा है। मंगलवार से पश्चिम-उत्तर UP के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद तापमान गिरेगा। ठिठुरन भरी ठंड और मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले 3-4 दिनों तक ऐसे ही रहेगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV