Live UpdateWeatherउत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Up Weather Update: डूब गए मंदिर, बह गए पुल….यूपी में मानसून ने मचाई तबाही; 34 जिलों में रेड अलर्ट जारी

प्रदेश में ये मानसूनी बारिश तबाही मचा रही है. सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर और बरेली समेत 15 शहरों में तेज बरसात हुई. बारिश के कारण कानपुर में श्री आनंदेश्वर मंदिर के बाहर लगभग 500 मीटर के दायरे में जलभराव हो गया. प्रयागराज में गंगा-यमुना नदी उफान पर हैं.

Up Weather Update: Temples drowned, bridges washed away…. Monsoon wreaked havoc in UP; Red alert issued in 34 districts

Up Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने जबरदस्त तबाही मचा रखी है। शिव की नगरी काशी में गंगा नदी उफान पर है, तो प्रदेश के कई बांधों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। झांसी में तो नदी के तेज बहाव में 15 भैंसें बह गईं!

पूरे देश में मानसून का असर दिख रहा है, और यूपी में तो इसने कहर ढा दिया है। सोमवार को लखनऊ, कानपुर और बरेली समेत 15 शहरों में तेज बारिश हुई। कानपुर में श्री आनंदेश्वर मंदिर के आसपास करीब 500 मीटर तक पानी भर गया। प्रयागराज में भी गंगा-यमुना नदियां उफान पर हैं, और इनका पानी लेटे हनुमान मंदिर तक पहुंच गया है।

पढ़ें : अलर्ट! यूपी में आज होगी मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने का भी खतरा, रहें सावधान

काशी में भी बारिश से गंगा का जलस्तर हर घंटे 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। यहां रत्नेश्वर महादेव मंदिर 80 फीसदी तक पानी में डूब गया है, जिससे सभी घाटों का संपर्क टूट गया है और श्रद्धालु परेशान हैं। चित्रकूट में वाल्मीकि नदी (valmiki river) पर बना एक निर्माणाधीन पुल का एप्रोच रोड (approach road) धंस गया है। 10 करोड़ की लागत से बना यह पुल भौरी-बघवारा रास्ते पर था और अभी इसका उद्घाटन भी नहीं हुआ था।

बांधों में बढ़ा पानी, झांसी में भैंसों का नुकसान

तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई बांधों का जलस्तर भी अपनी तय सीमा से अधिक हो गया है। ललितपुर के गोविंद सागर बांध के 17 गेट खोलने पड़े हैं। लगातार बारिश की वजह से यहां 12वीं तक के सभी स्कूल मंगलवार तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।

झांसी में बयाना नाला भी उफान पर है, जिसका पानी 20 से ज्यादा घरों में पांच फीट तक भर गया है। कारें और ट्रक भी पानी में डूब गए हैं। यहीं झांसी में नदी के तेज बहाव में 15 भैंसें बह गईं, जिनमें से 9 के शव मिल गए हैं। कन्नौज के भीकमपुर गांव में बारिश और जलभराव के कारण एक मगरमच्छ नदी से निकलकर खेत में पहुंच गया, जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर वापस नदी में छोड़ा। इसके अलावा, बदायूं में जल भरने के दौरान एक कांवड़िया नदी में डूब गया, जिसकी तलाश देर शाम तक गोताखोर करते रहे, पर वह नहीं मिला।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को यूपी (uttar pradesh) के 14 जिलों (संत कबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी (varansi) , चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, 34 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Show More

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button