करियरन्यूज़पढ़ाई-लिखाई

UPPSC Exams 2024: UPPSC Pre और RO/ARO परीक्षा की डेट घोषित, दिसंबर में इन डेट्स को होंगे दोनों एग्जाम

UPPSC Exams 2024: UPPSC Pre and RO/ARO exam dates announced, both exams will be held on these dates in December

UPPSC Exam Dates 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दिसंबर में होने वाली यूपीपीएससी प्री और आरओ/एआरओ परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। दिसंबर की दी इन डेट्स को होंगे दोनों एग्जाम.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC-Pre और RO-ARO परीक्षाओं की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है दिसंबर में ही इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन किया जाने वाला है। 7 और 8 दिसंबर 2024 को UPPSC परीक्षा होगी और 22 और 23 दिसंबर 2024 को आरओ/एआरओ प्री परीक्षा होगी। निम्नलिखित सूची में शामिल छात्रों के लिए आयोग की आधिकारिक अधिसूचना आवेदकों के देखने के लिए उपलब्ध है।

UPPCS RO/ARO प्री परीक्षा:


यूपीपीएससी डेट्स: 22 और 23 दिसंबर, 2024
10 से 11 लाख उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के कारण परीक्षा (exam) कई पालियों (Lobes)में आयोजित की जाएगी।

UPPCS-Pre परीक्षा डेट्स:


डेट्स: 7 और 8 दिसंबर, 2024
परीक्षा के लिए दो सेशन होंगे। इस परीक्षा के लिए लगभग 5.8 लाख आवेदकों ने नामांकन (Enrollment) कराया है।

हम आपको बताना चाहेंगे कि UPPSC परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक चलेगा, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के कई जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। एग्जाम केंद्रों (exam centre) की सही संख्या और उनकी जगह की घोषणा बाद में की जाएगी।

प्रवेश पत्र, परीक्षा प्रारूप और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में नवीनतम सूचनाओं और अपडेट के लिए, यूपीपीएससी परीक्षा के आवेदकों को नियमित रूप से आधिकारिक यूपीपीएससी वेबसाइट (websites) देखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button