लखनऊ: योगी सरकार ने शनिवार को 5 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। आईएएस शशांक त्रिपाठी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव बनाये गये हैं। शशांक त्रिपाठी इससे पहले गोंडा में मुख्य विकास अधिकारी के रुप में तैनात थे।
इनके अलावा श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह को भी विशेष सचिव, मुख्यमंत्री के पद पर स्थानांतरित किया गया है। आजमगढ में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार को मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा बनाया गया है। अनुभव सिंह को श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया था, वे अब तक बागपत में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट थे। इनके अलावा आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग की अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी के पद तैनाती की गयी है।
स्थानांतरित किये गये पीसीएस अधिकारियों में नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक(एडमिन) विश्व भूषण मिश्र को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, अमेठी के एडीएम(राजस्व एवं वित्त) सुशील प्रताप सिंह को नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक(प्रशासन), लखनऊ में सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी अजित कुमार सिंह को अमेठी के एडीएम (राजस्व एवं वित्त) बनाया गया है।