US Media Report: जंग नहीं, रोटी चाहिए… अमेरिका की रिपोर्ट से पाकिस्तान में हड़कंप, अवाम ने कहा- मुनीर-शहबाज से त्रस्त हैं हम
US Media Report: एक तरफ पाकिस्तानी सरकार और सेना भारत के खिलाफ जंग की धमकियां दे रही हैं, तो दूसरी तरफ देश की जनता इससे परेशान और डरी हुई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की आम जनता को युद्ध नहीं, रोटी, सुरक्षा और रोजगार चाहिए। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पाकिस्तान में सत्ता और सेना के खिलाफ असंतोष और बढ़ गया है।
US Media Report: एक तरफ पाकिस्तानी सरकार और सेना भारत के खिलाफ जंग की धमकियां दे रही हैं, तो दूसरी तरफ देश की जनता इससे परेशान और डरी हुई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की आम जनता को युद्ध नहीं, रोटी, सुरक्षा और रोजगार चाहिए। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पाकिस्तान में सत्ता और सेना के खिलाफ असंतोष और बढ़ गया है।
आर्थिक बदहाली, राजनीतिक अस्थिरता और महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तानी जनता अब सेना प्रमुख असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नीतियों से परेशान है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक जनता की एक ही मांग गूंज रही है हमें युद्ध नहीं, राहत चाहिए।
BSF Jawan Cross Pakistan Border: पाकिस्तान की कैद में बीएसएफ जवान …पत्नी को मिली उम्मीद…
सीमा पर तनाव, लेकिन जनता युद्ध से सहमी
सीमा पर तनाव की खबरों और सेना के युद्ध मोड में आने के बावजूद पाकिस्तानी अवाम डर और हताशा से जूझ रही है। टीवी चैनलों पर युद्ध की बातें हो रही हैं, लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं और फौजी काफिले सरहद की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन जनता का सवाल सीधा है, “हमें गोली नहीं, रोटी चाहिए।”
“हमें युद्ध नहीं, शांति चाहिए”
इस्लामाबाद की 21 वर्षीय छात्रा तहसीन जहरा ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, “हम पहले ही महंगाई, बेरोजगारी और अराजक राजनीति से परेशान हैं। अब ऊपर से युद्ध की धमकी! ये सब डराने वाला है। हमें युद्ध नहीं, शांति चाहिए।” जहरा की तरह हजारों युवा अपनी जिंदगी और भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनका मानना है कि सेना और सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है।
Girija Vyas Death: राजनीति से साहित्य तक, हर मोर्चे की योद्धा डॉ. गिरिजा व्यास का…
मुनीर की धमकियों से नहीं, महंगाई से डरते हैं लोग
सेना प्रमुख असीम मुनीर और प्रधानमंत्री के कड़े संदेश अब आम लोगों पर असर नहीं छोड़ रहे। इस्लामाबाद के छात्र इनामुल्लाह कहते हैं, “देश अब उतना मजबूत नहीं रहा जितना पहले था। आर्थिक हालात और सियासी उठापटक ने हमें कमजोर बना दिया है।” सोशल मीडिया पर ‘जंग नहीं, रोजगार दो’ जैसे मीम्स और पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं, जो युवाओं की हताशा और गुस्से को बयां करते हैं।
सेना की साख पर भी उठे सवाल
पहले देश की रक्षक मानी जाने वाली पाकिस्तानी सेना अब आलोचना के घेरे में है। इमरान खान की सत्ता से बेदखली और उनके समर्थकों पर कार्रवाई के बाद सेना की छवि को गहरी चोट लगी है। इमरान की पार्टी की पूर्व सांसद आलिया हमज़ा कहती हैं, “जब जनता का साथ ही नहीं रहेगा तो जंग में कौन लड़ेगा? सेना को भरोसा फिर से जीतना होगा।”
BSF Jawan Cross Pakistan Border: पाकिस्तान की कैद में बीएसएफ जवान …पत्नी को मिली उम्मीद की किरण
बंकरों में छिपे सपने, पर्यटन खत्म
पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के नीलम वैली और केरन जैसे इलाकों में सन्नाटा छाया हुआ है। टूर ऑपरेटर राजा अमजद कहते हैं, “किसी सरकारी रोक की ज़रूरत नहीं, लोग खुद डर के मारे नहीं आ रहे।” वहीं अथ्माकम की 40 वर्षीय सादिया बीबी अपने बच्चों के लिए घर के पीछे बंकर बना रही हैं और कहती हैं, “अभी गोलीबारी नहीं हुई, लेकिन कब होगी कोई नहीं जानता।”
युवा छोड़ना चाहते हैं देश
इस्लामाबाद की 31 वर्षीय जारा खान कहती हैं, “यहां ज़िंदगी बेहद मुश्किल है। नौकरी नहीं है, संसाधन नहीं हैं और परिवार पालने की सोच भी नहीं सकते। अब देश में रहना एक बोझ बन गया है।” जारा की तरह हजारों युवा विदेश में बसने का सपना देख रहे हैं।
India Plan Against Pakistan: बिना गोली चलाए भारत का डबल अटैक , पाकिस्तान की नींद उड़ गई!
सियासी उठापटक और जंग की साजिश
पाकिस्तान की राजनीति और सेना के बीच खींचतान, विपक्ष पर दमन और गिरती अर्थव्यवस्था ने देश को संकट में डाल दिया है। युद्ध की धमकियों के बीच जनता की आवाज स्पष्ट है—“हमें युद्ध नहीं, सुकून चाहिए।” लोग कह रहे हैं कि सियासत और सत्ता के खेल ने उनके सपनों को बर्बाद कर दिया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV