Uttar Pradesh News: इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास 12.5 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बने हार्मोनी पार्क का मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर विकसित किया है यह पार्क, लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ स्पोर्ट्स एरिना का लुत्फ उठा सकेंगे लोग
Uttar Pradesh News: मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सी0जी0 सिटी में विकसित किये गये हार्मेनी पार्क का संगीत की धुनों के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित यह पार्क शहर वासियों को समर्पित है। यहां वेस्ट मटीरियल से बने आकर्षक स्कल्पचर्स के साथ लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और स्पोर्ट्स एरिना भी है। इससे लोग म्यूजिक के साथ फिटनेस का भी लाभ उठा सकेंगे।
पढ़े : सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो होली की.…’,ईद को लेकर फिर चर्चा में आया संभल CO अनुज का बयान
उन्होंने कहा कि म्यूजिक और फिटनेस को एक साथ संजोने वाला यह पार्क लोगों के लिए न केवल एक मनोरंजन स्थल होगा, बल्कि यह कला, पर्यावरण संरक्षण और खेल गतिविधियों के संगम का प्रतीक भी है। मुख्य सचिव ने उद्घाटन के बाद पूरे पार्क का भ्रमण किया। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शहर वासियों को यहां एक नया अनुभव मिलेगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
हार्मोनी पार्क सी0जी0 सिटी (चंक गंजरिया) में इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पीछे लगभग 12.90 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में विकसित किया गया है। इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने निजी सहभागिता से लगभग 11.70 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किया है। वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित इस पार्क में 70 टन निष्प्रयोज्य सामाग्री से 32 आकर्षक मूर्तियां लगायी गयी हैं, जो विभिन्न वाद्ययंत्रों के आकार में डिजाइन की गयी हैं। इन मूर्तियों को विभिन्न प्रकार के वाद्ययंत्रों के मॉडल के साथ बनाया गया है।
इतना ही नहीं, इन वाद्ययंत्रों के प्रतिरूप के साथ-साथ 41 लाइव म्यूजिकल उपकरण भी स्थापित किये गए हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। पार्क में मनोरंजन के लिए ओपन एयर थियेटर भी है। साथ ही बच्चों व युवाओं के लिए फास्ट फॉरवर्ड स्पोर्ट्स एरिना विकसित किया गया है। इसमें बास्केटबॉल, पिकल बॉल, पैडल बॉल कोर्ट, फुटबॉल, क्रिकेट बॉक्स, मिनी गोल्फ शामिल है, जोकि हर आयु वर्ग के लोगों के लिए इसे एक आकर्षक गंतव्य बनाता है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
इस मौके पर मण्डलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब, एलडीए उपाध्यक्ष श्री प्रथमेश कुमार व नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV