UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025: खटीमा निकाय चुनाव: कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, यशपाल आर्य ने किया बीजेपी पर तीखा प्रहार
UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 में खटीमा नगर पालिका का चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए पार्टी प्रत्याशी बॉबी राठौर के समर्थन में जोरदार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने खटीमा पहुंचकर जनसंपर्क किया और विशाल जनसभा को संबोधित किया।
UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025: उत्तराखंड के खटीमा में निकाय चुनाव की गर्मी अपने चरम पर है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ रहा है। खटीमा नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने मोर्चा संभाल लिया है। हाल ही में खटीमा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पार्टी प्रत्याशी बॉबी राठौर के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की।
बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और जनसभा की। वहीं, इसके जवाब में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने थारू विकास भवन सभागार में विशाल जनसभा को संबोधित किया। यशपाल आर्य ने अपने संबोधन में बीजेपी पर तीखा हमला बोला और पार्टी को असल मुद्दों से भटकाने का दोषी ठहराया।
पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना: पांच जिलों में सतर्कता आवश्यक
यशपाल आर्य का बीजेपी पर हमला
जनसभा के दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी को निकाय चुनाव के असल मुद्दों की समझ ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता, मुख्यमंत्री समेत, यूसीसी और लैंड जिहाद जैसे मुद्दों को उठाकर जनता का ध्यान मुख्य समस्याओं से भटकाना चाह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने प्रीपेड मीटर लगाकर आम जनता का शोषण किया है।
आर्य ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार ने अपनी सभी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा के भटकाव से बचें और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाकर बीजेपी को करारा जवाब दें।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील
यशपाल आर्य ने अपने संबोधन में खटीमा के मतदाताओं से बॉबी राठौर को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विकासशील पार्टी है और हमेशा से विकास के लिए काम करती आई है। आर्य ने दावा किया कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और यह चुनाव प्रदेश में बदलाव का संकेत बनेगा।
बीजेपी की चुनौतियां
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और जनता से पार्टी को समर्थन देने की अपील की। हालांकि, कांग्रेस के प्रचार और जनता के सामने उठाए गए मुद्दों ने बीजेपी के लिए खटीमा का चुनावी संघर्ष चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV