Viral Video:बच्ची का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा क्या बात है?
Viral Video: Girl's video went viral, people said what's the matter?
Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी फनी वीडियो तो कभी स्टंट वाली तो कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाती हैं जिसे देखकर सबकी हंसी छूट जाती है। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे लेकर दो अलग-अलग प्रकार के रिएक्शन मिल रहे हैं साथ ही वीडियो में जो बच्ची है इतनी प्यारी है उसके क्या ही कहने। बता दें की प्यारी सी पंजाबी बच्ची उसका नाम पीहू है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कश्मीर की खूबसूरती की तारीफ करती नजर आ रही है। दरअसल पिहू ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है और डल झील में शिकारा की सवारी करते हुए कश्मीर की तारीफ कर रही है यह वीडियो इंटरनेट पर कुछ ही देर में वायरल हो गया और लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
बता दें की वीडियो कि जब शुरुआत होती है उसे दौरान बच्ची के पिता उससे पूछते हैं वह कहां है इस पर बच्चे जवाब देती है कि “कश्मीर” आगे पीहू पंजाबी में बात करती है और कहती है कि “जालंधर में बहुत गर्मी थी इसलिए मेरे पिता मुझे कश्मीर लेकर आए हैं”। कश्मीर को ठंडी जगह बताती है इसके बाद कहती है कि कश्मीर में सुहाना और ठंडा मौसम है और अपने पिता को कहती है कि पापा कश्मीर जन्नत है जन्नत। वीडियो के अंत में फ्लाइंग किस देती है और कहती है आई लव यू कश्मीर। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है की एक छोटी सी बच्ची कितनी खूबसूरती से कश्मीर की खूबसूरती को बयां करती है।
बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है और अब तक यह न्यूज़ लिखा गया था तब तक इस वीडियो को लगभग 1 लाख से अधिक यूजर देख चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर एक यूजर्स में बच्ची की चुलबुली अंदाज को तारीफ कर रहे है। इस वीडियो में एक यूजर ने लिखा कि बिल्कुल आपकी तरह क्यूट है कश्मीर। वहीं दूसरे यूज़र ने कहा कि सच में इस बच्ची ने तो दिल ही जीत लिया, इसका अंदाज और पंजाबी बोलने का स्टाइल भी काफी खूबसूरत है। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है।
इससे पहले भी एक वीडियो कश्मीर से बहुत वायरल हुआ था। इससे पहले भी फरवरी में कश्मीर की खूबसूरती बयां करती दो जुड़वा बहनों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में दोनों बहने कश्मीर की बर्फबारी के बारे में बता रही थी और उन्होंने इस वीडियो में बताया था कि बर्फ से ढकी घाटी को जन्नत और दूध की लहर बोलकर कश्मीर को एक नए नाम से नवादा था। हालांकि ऐसे कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।