Viral Video: होमवर्क से परेशान होकर महिला ने टीचर से की गुजारिश, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: Troubled by homework, woman requested teacher, video went viral
Viral Video: जून का महीना खत्म हो चुका है। जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और इसी के साथ गर्मी की छुट्टियां भी खत्म हो गई हैं। सभी स्कूल धीरे-धीरे खुल रहे हैं और बच्चे फिर से अपने स्कूल के टाइम टेबल पर आ रहे हैं लेकिन आप सबको तो पता ही है कि गर्मी की छुट्टियों के समय बच्चों को स्कूल से बहुत सारे होमवर्क और प्रोजेक्ट मिलते हैं जिसमें बच्चे पूरे छुट्टियों में करना होता हैं और इसको करने का एक मुख्य कारण भी है क्योंकि जब इतनी लंबी छुट्टियां परे तो बच्चे उन चीजों को भूल न जाए जिस वजह से उन्हें प्रोजेक्ट और असाइनमेंट दिया जाता है लेकिन अब इसी बात से एक महिला परेशान हो गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग उसे सपोर्ट भी कर रहे हैं तो कुछ लोग उसके अगेंस्ट भी हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला कहती है कि सभी टीचर को पता होता है कि वह जो प्रोजेक्ट और होमवर्क दे रहे हैं उसे कोई बच्चा नहीं करेगा उसे उनके मां-बाप ही करेंगे। उसके बाद भी वह जानबूझकर मां-बाप को परेशान करने के लिए और वह अपनी छुट्टी ना मना सके, इस वजह से उन्हें इतना सारा प्रोजेक्ट देते है जिसके वजह से बच्चों के साथ-साथ उनके मां-बाप भी काफी परेशान होते हैं हालांकि बात यहीं खत्म नहीं होता है। इसके बाद महिला कहती है कि हाथ जोड़कर विनती हैं सभी टीचरों को उतना ही होमवर्क दे जो बच्चे खुद से कर पाए और इस पूरी प्रक्रिया में महिला खुद शब्द पर काफी जोर देती है ताकि हर एक टीचर को पता चल सके।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज से शेयर किया गया है। जब तक इस वीडियो पर खबर लिखा जा रहा था तब तक इस वीडियो को 2 लाख 80 हजार से अधिक लोग देख चुके थे और इसे लाइक भी मिल चुका है। इस वीडियो को लेकर कुछ पॉजिटिव और कुछ निगेटिव कमेंट सामने आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया कि “आंटी बच्चों के साथ बैठकर काम करने से बच्चों के साथ बॉन्डिंग अच्छी होती है” और बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा गैप ना हो इस वजह से टीचर उन्हें जानबूझकर इतना होमवर्क देते हैं ताकि वह अपना काम कर सके और वह अपनी पढ़ाई को याद कर सके।
इसी बीच एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि “कोई इस औरत को अवार्ड क्योंकि आखिरी लाइन सही थी” वहीं तीसरे यूज़र ने तो यह तक लिख दिया “यह बहुत बड़ी गंभीर समस्या है इसे रोकना चाहिए” तो वही एक चौथ यूजर्स ने महिला को सपोर्ट में लिखा कि “मैं आपसे सहमत हूं”। वैसे आप हमें बता सकते हैं कि क्या आप इस महिला से सहमत है या नहीं।