Foreign NewsLive UpdateSliderSocial Mediaइंटरनेशनल न्यूज़क्राइमट्रेंडिंगन्यूज़

International News Headlines: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल नेटवर्क का पर्दाफाश करने वाली वर्जीनिया गिफ्रे ने क्यों किया सुसाइड, जानिये पूरी वजह.

दूसरी ओर एप्सटीन, पर यौन तस्करी के कई बड़े आरोप थे, वो 2019 में जेल में मृत पाए गए. उनकी मृत्यु को आधिकारिक तौर पर आत्महत्या करार दिया गया था. गिफ्रे के परिवार ने उन्हें यौन शोषण और तस्करी के खिलाफ एक साहसी योद्धा बताया. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके अनुभवों का भावनात्मक बोझ उनके लिए सहन करना बहुत मुश्किल हो गया था.

Virginia Giuffre dies by suicide:  जेफरी एपस्टीन के यौन शोषण और तस्करी नेटवर्क को उजागर करने वाली वर्जीनिया गिफ्रे ने 41 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की कि उनकी मौत ऑस्ट्रेलिया के नीर्गैबी में हुई. वर्जीनिया गिफ्रे ने अपनी हिम्मत के साथ एप्सटीन और उनके साथियों पर आरोप लगाए थे. उन्होंने यौन शोषण और तस्करी से पीड़ित लोगों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर न्याय की लड़ाई लड़ी. अंत में उन्होंने ऐसे लोगों को सजा दिलाई.

एप्सटीन ने जेल में की खुदकुशी

दूसरी ओर एप्सटीन, पर यौन तस्करी के कई बड़े आरोप थे, वो 2019 में जेल में मृत पाए गए. उनकी मृत्यु को आधिकारिक तौर पर आत्महत्या करार दिया गया था. गिफ्रे के परिवार ने उन्हें यौन शोषण और तस्करी के खिलाफ एक साहसी योद्धा बताया. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके अनुभवों का भावनात्मक बोझ उनके लिए सहन करना बहुत मुश्किल हो गया था.

read more at: Pahalgam Attack: सिर कलम करने की धमकी…लंदन की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने

बचपन में भी एक परिचित ने उनका यौन शोषण किया

वर्जीनिया गिफ्रे फ्लोरिडा में जन्मीं थी और उनका पढ़ाई लिखाई भी वहीं से हुई थी. गिफ्रे को बचपन में ही यौन शोषण का सामना करना पड़ा था जिसमें उनके ही किसी परिचित हाथ था। इन शुरुआती प्रताड़नाओं ने ही उनकी किशोरावस्था को बहुत बदल दिया था. जिससे वह बेघर भी हो गईं थी. इसी दौरान उनकी मुलाकात एप्सटीन की करीबी घिसलीन मैक्सवेल से हुई थी. 1999 से 2002 के बीच, यह आरोप लगाया गया था कि, एप्स्टीन ने गिफ्रे को कई बड़े लोगों के पास गलत कामों के लिए भेजा था. उसने जिन लोगों के नाम लिए, उनमें ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और फ्रांस के मॉडलिंग एजेंट जीन-ल्यूक ब्रनेल शामिल थे. हालांकि दोनों ने इन आरोपों से इनकार किया है

Read More: Indus Effect on Pakistan: अब एक भी बूंद पानी नहीं जाएगी पाकिस्तान, भारत ने सिंधु जल रोकने की रणनीति बनाई

गिफ्रे ने यौन शोषण नेटवर्क का किया था पर्दाफाश

गिफ्रे की दी गई पूरी जानकारी और लगातार कोशिशों की वजह से ही कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ पाई और उनके प्रयासों ने 2021 में मैक्सवेल को सेक्स स्कैंडल और उससे संबंधित अपराधों के लिए दोषी ठहराने में अहम भूमिका निभाई थी. मैक्सवेल अभी एप्स्टीन के लिए कम उम्र की लड़कियों को फंसाने और तैयार करने के लिए जेल में सजा काट रही है.

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by ।Pramod Sharma। EDITORIAL DESK

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button