Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर घिरे नीतीश कुमार , पार्टी के तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा
वक्फ संशोधन बिल को समर्थन करने का जेडीयू में साइड इफेक्ट्स शुरू हो गया है। जेडीयू के तीन मुस्लिम नेताओं ने पार्टी के फैसले पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दे दिया। इनके नाम हैं जनता दल यूनाइटेड के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी. जेडीयू अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव मो नवाज मलिक और जेडीयू नेता डा मो कासिम अंसारी । तेजस्वी समेत कई विपक्षी दलों ने बिल के समर्थन को लेकर नीतीश को निशाने पर लिया है।
Waqf Amendment Bill: घंटों की बहस के बाद लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने भी वक्फ बिल को अपना समर्थन दिया। वक्फ बिल के समर्थन से जदयू में नाराजगी नजर आ रही है। तभी को जदयू के तीन मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा देकर नीतीश कुमार को झटका दिया है।
पढ़ें: राज्यसभा ने 12 घंटे की मैराथन बहस के बाद 128–95 मतों से वक्फ संशोधन विधेयक पारित किया
जदयू से डॉ. मोहम्मद कासिम अंसारी के बाद शाहनवाज मलिक ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे का कारण वक्फ बिल का समर्थन से नाराजगी बताई है। शाहनवाज मलिक ने इस्तीफे में लिखा, “नीतीश कुमार ने वक्फ पर समर्थन दिया है यह बहुत ही अफसोस की बात है। इसकी वजह से मैं आज इस्तीफा दे रहा हूं। जिस तरह से ललन सिंह ने तेवर के साथ अपनी बात रखी है यह हम लोगों के लिए बहुत ही दुखद है। बहुत इंतजार के बाद, बहुत उम्मीद के बाद, सारी बात सामने आने के बाद हम मुसलमानों का दिल टूटा है। जेडीयू और नीतीश कुमार दोनों को अलविदा कहता हूं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
वहीं कासिम अंसारी के अलावा बिहार में सिए मोहम्मद तरबेज सिद्दीकी अलीग ने भी JDU से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने से पहले तक मोहम्मद सिद्दीकी पार्टी में अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को त्यागपत्र में लिखा, “वक्फ संशोधन बिल के प्रति आपकी पार्टी के समर्थन ने मेरे विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है।”
JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया बड़ा दावा
हालांकि, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया कि न तो पूर्वी चंपारण के रहने वाले मोहम्मद कासिम अंसारी और न ही जमुई निवासी नवाज मलिक पार्टी के पदाधिकारी हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV