Centre on Waqf Property: वक्फ का देश में 994 संपत्तियों पर अवैध कब्जा, केंद्र ने संसद को कुल 872352 संपत्तियों का बताया ब्योरा
केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद को बताया कि देशभर में कुल 994 संपत्तियों पर वक्फ का अवैध कब्जा होने की जानकारी सामने आई है। अकेले तमिलनाडु में ऐसी संपत्तियों की संख्या सबसे ज्यादा 734 है।
Centre on Waqf Property: केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद को बताया कि देशभर में कुल 994 संपत्तियों पर वक्फ द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिली है, जिसमें अकेले तमिलनाडु में ऐसी संपत्तियों की संख्या सबसे अधिक 734 है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता जॉन ब्रिटास के सवालों के लिखित जवाब में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने वक्फ पर उपलब्ध जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि देश में वक्फ अधिनियम के तहत 872,352 अचल और 16,713 चल वक्फ संपत्तियां पंजीकृत हैं।
केंद्र ने संसद में दी जानकारी
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने एक प्रतिक्रिया में कहा, “उपलब्ध सूचना के अनुसार, 994 संपत्तियों पर अवैध कब्जे की सूचना मिली है।” मंत्रालय ने आगे कहा कि देश भर में कुल 994 ऐसी संपत्तियों में से, तमिलनाडु में सबसे ज़्यादा 734 संपत्तियां जब्त की गई हैं, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 152, पंजाब में 63, उत्तराखंड में 11 और जम्मू-कश्मीर में 10 ऐसी संपत्तियां जब्त की गई हैं।
वक्फ को 2019 से नहीं मिली जमीन
वहीं, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि वक्फ बोर्ड को 2019 से केंद्र सरकार की ओर से कोई जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। वक्फ बोर्ड को 2019 से केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से दी गई जमीन की जानकारी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकारों की ओर से दी गई जमीन का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि जहां तक आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय का सवाल है तो 2019 के बाद से भारत सरकार की ओर से वक्फ बोर्ड को कोई जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है।
पिछले सप्ताह, संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने कहा था कि समिति ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत विवादित वक्फ संपत्तियों का विवरण मांगा है।