उत्तराखंड

Weather News: ‘देवभूमि’ पर कुदरत का ‘सुपर’ प्रहार, चारों तरफ चीखों की आहट!

Weather News: कुदरत का सुपर प्रहार है, हर तरफ हाहाकार है। सड़क है, लेकिन चलने को जगह नहीं। पानी इतना भर गया है कि गाड़ियां भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। अगर इससे थोड़ा और ज्यादा पानी भरा होता तो यहां हालात बदतर हो सकते थे। जी हां आज पूरे यूपी से लेकर उत्तराखंड तक यही हाल है।
यूपी के शाहजहांपुर में भी भारी बारिश ने सड़कों को तालाब जैसा बना दिया। बच्चे इसी पानी में खेलते हुए नजर आए। लेकिन प्रशासन को खतरे को पूरा आभास है..तभी तो हालातों से निपटने के लिए सेना को भी बुला लिया गया है। सेना के साथ यूपी का पूरा सरकारी तंत्र बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए अलर्ट पर है। खुद सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। हेलिकॉप्टर की खिड़की से उन्होंने पीलीभीत में बाढ़ से जूझ रहे इलाकों को देखा।


यूपी में नदियां इस वक्त उफान पर हैं। गंगा और सरयू के साथ राप्ती नदी भी पूरे वेग के साथ बह रही है। नदी के मटमैले पानी में आ रहे ये पौधे बता रहे हैं कि ये पानी अपने साथ सबकुछ बहाने को आमदा हैं। कई जगह हालात तो ऐसे हो गए हैं, जहां पर शादी के लिए नाव की सवारी करनी पड़ी। वैसे तो बाढ़ की मार में सात फेरे लेने वालों का भी अपना अलग दुख है। ये परिवार दूल्हा-दुल्हन के साथ नाव में अपने गांव पहुंचा। नई-नवेली दुल्हन को ससुराल पहुंचने से पहले पानी की मुसीबत को पार करना पड़ा।
दरअसल पहाड़ हो चाहे जमीन…हर जगह कुदरत ने जमकर प्रहार किया है। गिरते पत्थरों की आवाज..और धुएं के गुबार के साथ लोगों की चीखें भी सुनाई दे रही है। पहाड़ अचानक नहीं दरके..पहले छोटे पत्थर..फिर थोड़ी मिट्टी दरकी..और आखिर में जाकर पहाड़ का बड़ा हिस्सा सड़कों पर आ गया है। बड़े-बड़े पत्थर हाइवे के बीचो-बीच पड़े हैं। कभी यहां से गाड़ियां गुजरती थीं…अब जैसे-तैसे इस मलबे को यहां से हटाया जा रहा है।


भूस्खलन की बड़ी वजह है बारिश और उसी बारिश ने खटीमा जिले का ये हाल किया है..खटीमा में बाढ़ की ड्रोन तस्वीरों ने वहां का दर्द बयां किया। उत्तराखंड इस वक्त बाढ़ और भूस्खलन की दोहरी मार झेल रहा है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button