नई दिल्ली: कई राज्यों में लोग कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे है. लेकिन पिछले दो दिनों से बारिश से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली- एनसीआर में आज 17 जून शुक्रवार को सुबह-सुबह बारिश हो गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली-एनसीआर में दिन की शुरुआत बारिश से हुई है.
बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही है. मौसम बहुत ही सुहावना हो गया है. इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली और नोएडा के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. दिल्ली के लिए बारिश राहत लेकर आई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्लीवालों को मिलेगी गर्मी से राहत! मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
त्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज बारिश की संभावना है. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहेगा. लखनऊ में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है. बिहार भी कई दिन से गर्मी में तप रहा है. बिहार के कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. बिहार के भागलपुर में आज से अगले 6 दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. पटना में भी अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. बिहार में बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की.
गाजियाबाद में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा. दिल्ली में आज से अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान है. इन पांच दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में आज तेज बारिश होने की आशंका है. 23 जून से मौसम उत्तराखंड में पूरी तरह बदल जाएगा.