योग व मेडिटेशन करना: सुबह थोड़ा सा जल्दी उठकर योग व मेडिटेशन करने की आदत डालें। आपको महसूस होगा कि इसका कितना ज्यादा फर्क आपकी लाइफ पर पड़ रहा है। 

चेस, सुडोकू जैसे गेम खेलना: दिमागी कसरत के लिए चेस, सुडोकू जैसे गेम में थोड़ा वक्त बिताएं। ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए उसे एक्टिव रखना बेहद जरूरी है। 

डांस करना: डांस सिर्फ एक फिजिकल एक्टिविटी नहीं है, बल्कि इससे मेंटली फिट भी रहा जा सकता है। जब आपका मन उदास हो, तो अपने फेवरेट पर कुछ देर थिरक लें।

नई भाषा सीखें: अलग-अलग भाषाएं सीखने से दिमाग तेज होता है और कॉन्फिडेंस भी आता है।