लंबे समय तक नेल पॉलिश न रखें, खासकर बिना ब्रेक लिए।
जेल या डिप पॉलिश खुद से न निकालें। हमेशा प्रोफेशनल से हटवाएं।
ऐसे सलून चुनें जो एलईडी लाइट का इस्तेमाल करते हों।
नेल पॉलिश का इस्तेमाल खास मौकों तक सीमित रखें।
हर कुछ हफ्तों में नाखूनों को "नेल पॉलिश फ्री" ब्रेक जरूर दें।
कम केमिकल और टॉक्सिन-फ्री पॉलिश का ही इस्तेमाल करें।
जेल पॉलिश लगवाते समय हाथों पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें।