अंजलि गर्ग हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली हैं. वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं. पढ़ाई-लिखाई के साथ ही वह सिंगिंग और डांसिंग जैसी एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी हिस्सा लेती थीं.

अंजलि जिंदगी को बखूबी जीने में विश्वास रखती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके बायो में भी लिखा है- वर्क हार्ड, पार्टी हार्डर यानी खूब मेहनत करें और फिर उससे भी ज्यादा मौज-मस्ती करें .

अंजलि गर्ग ने चंडीगढ़ के डीएवी मॉडल स्कूल से पढ़ाई की है. स्कूलिंग खत्म होने के बाद उन्होंने एमबीबीएस किया और सफदरजंग हॉस्पिटल में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी अंजलि गर्ग ने काफी पहले ही सोच लिया था कि वह सिविल सर्विस जॉइन करेंगी.

एमबीबीएस थर्ड ईयर में उन्हें अहसास हुआ कि मेडिकल सेक्टर में जो सुविधाएं ग्रासरूट लेवल पर होनी चाहिए, वह नहीं हैं. इसलिए उन्होंने एमडी का प्लान ड्रॉप कर सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी.

अंजलि ने हरियाणा सिविल सर्विसेस में 5वीं रैंक हासिल की थी. इसी बीच यूपीएससी का रिजल्ट आया और इसमें 79 रैंक के साथ वह IAS बन गईं.  UPSC 2022 परीक्षा में 287 मार्क्स के साथ मेडिकल साइंस में टॉप किया था. उन्होंने टोटल 1001 मार्क्स हासिल किए थे. यह उनका दूसरा अटेंप्ट था.