'उमराव जान' स्क्रीनिंग में जान्हवी ने दिखाया एथनिक स्टाइल
जान्हवी कपूर 'उमराव जान' की री-रिलीज स्क्रीनिंग में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं।
उन्होंने आइवरी-बेज कलर का खूबसूरत अनारकली सूट पहना जिसमें डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन और फुल स्लीव्स थीं।
सूट पर चिकनकारी, मिरर वर्क और पट्टी बॉर्डर जैसी फाइन एम्ब्रॉयडरी की गई थी।
अनारकली सूट को चूड़ीदार पैंट और हेवी कढ़ाई वाले दुपट्टे के साथ पेयर किया गया था।