जलपरी बनीं जन्नत जुबैर! झरने के नीचे दिए सिजलिंग पोज, तस्वीरें वायरल
एक्ट्रेस जन्नत जुबैर इन दिनों पहाड़ों में वेकेशन मना रही हैं,
रेड डीप नेक ट्यूब टॉप में जन्नत नदी और झरने के नीचे जलपरी जैसी नजर आई।
उन्होंने भीगे बालों में कैमरे के लिए हॉट पोज दिए, जिन पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।
तस्वीरों के साथ जन्नत ने लिखा, "सपनों और धुंधले जादू में सरोबर"।
जन्नत ने बचपन से एक्टिंग शुरू की थी और कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं।
हाल ही में वह 'लाफ्टर शेफ्स' में नजर आई थीं, जहां वह कुकिंग करती दिखीं।