लंगकावी आइलैंड जहां खूबसूरती के मामले में मालदीव को टक्कर देते है, वहीं यहां पर पेट्रोल की कीमत भी काफी कम है। 

लंगकावी आइलैंड पर आपको सिर्फ 40 रुपए लीटर पेट्रोल मिलता है।  

यहां एक स्थान से दूसरे स्थान घूमने के लिए आप स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं। 

बता दें, ये आइलैंड मालदीव की तुलना में महंगा नहीं है। यहां आपको खाना- पीना भी ज्यादा महंगा नहीं मिलेगा।

नवंबर से अप्रैल तक का समय लंगकावी घूमने के लिए सबसे अच्छा है, क्योंकि इस समय मलेशिया के पश्चिमी तट पर सबसे ज्यादा धूप और सबसे कम बारिश होती है।