हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाओं को भेजें ये शुभकामनाएं!

मेहंदी लगे हाथों में, बहे प्रेम की बयार, इस तीज पर सजे तेरी खुशियों का संसार।

भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा से, हरियाली तीज के अवसर पर आपके जीवन में आये सुख और समृद्धि।

मेहंदी का रंग, बिंदिया का प्यारपायल की छनक, चूड़ियों की झनकार। मेरी तरफ से हरियाली तीज की ढेरों शुभकामनाएं मेरी यार।।

चंदन की खुशबू,बादलों की फुहार,आप सभी को मुबारक हो हरियाली तीज का त्योहार।।

हरियाली तीज की शुभकामनाएं! भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आये।