कौन हैं एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप?
गुवाहाटी में हुए हिट एंड रन मामले ने असम फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है।
असमिया फिल्मों की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को पुलिस ने 21 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्र समीउल हक की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि नंदिनी ने 25 जुलाई को अपनी कार से युवक को टक्कर मारी और बिना मदद किए मौके से फरार हो गई।
नंदिनी कश्यप असमिया फिल्मों और थिएटर की लोकप्रिय अदाकारा हैं।
नंदिनी ने जून 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘रुद्र’ में अहम किरदार निभाया था।