एसिडिटी या गर्मी से पीड़ित लोगों को आम सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए।
स्किन एलर्जी या मुंहासे वालों को इसकी गर्म तासीर नुकसान पहुंचा सकती है।
डायबिटीज मरीज यदि आम खाना चाहते हैं तो उन्हें सीमित मात्रा में और मसालों जैसे दालचीनी या काली मिर्च के साथ खाना चाहिए।
कमजोर पाचन वाले लोग आम ज्यादा खाएंगे तो सूजन, भारीपन या दस्त हो सकता है।
खांसी-जुकाम या सांस की समस्या वालों को आम, खासकर कच्चा आम, खाने से बचना चाहिए।
दूध या दही के साथ आम नहीं खाना चाहिए, इससे अपच हो सकती है।