ओपन पोर्स करे बंद: आइस फेशियल करने से ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे हमें स्किन पर पिंपल्स और दाने निकलने जैसी दिक्कत नहीं होती है।
जलन और दर्द में राहत: आइस फेशियल पिंपल्स दाने में होने वाली खुजली, दर्द और स्किन पर धूप की वजह से होने वाली जलन को दूर करने में मदद करता है।
पफीनेस होती है कम: सुबह उठने के बाद कुछ लोगों के चेहरे पर पफीनेस यानि स्वेलिंग सी दिखने लगती है। ऐसे में आईस फेशियल इसको भी दूर करने में मदद करता है।
सनबर्न से राहत: गर्मियों में धूप की वजह से स्किन पर सनबर्न होने लगता है। इसको भी आइस फेशियल दूर करता है।