Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा का घोषणापत्र जारी हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के सभी आलाकमान ने रविवार को रांची के रेडिसन ब्लू से इसे जारी किया। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का चुनाव नहीं है, बल्कि झारखंड के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पूछा कि यहां की जनता को तय करना है कि उन्हें भ्रष्टाचार में डूबी सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलने वाली मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार। क्या आपको ऐसी सरकार चाहिए जो घुसपैठ कराकर झारखंड की पहचान को खतरे में डाले या ऐसी भाजपा सरकार जो सीमा की इतनी सुरक्षा करे कि परिंदा भी उस पर न मार सके।
अमित शाह ने कहा- बेरोजगारी और पेपर लीक से परेशान युवा भाजपा के पास अपना भविष्य तलाश रहे हैं
अमित शाह ने कहा कि बेरोजगारी और पेपर लीक से परेशान युवा आज भाजपा में अपना भविष्य देख रहे हैं। झारखंड की जनता गरीबों के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार चाहती है, न कि गरीबों के पैसे को भ्रष्टाचार के जरिए अपने गुर्गों में बांटने वाली सरकार, इसलिए भाजपा आज चुनावी घोषणापत्र लेकर आई है।
अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर हमला बोला
हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि आज आप कांग्रेस और आरजेडी की गोद में बैठ गए हैं, मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि 2004-14 के बीच यूपीए सरकार के दौरान झारखंड को सिर्फ 84 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि मोदी जी ने 2014-24 के बीच 3 लाख 8 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के दौरान झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध 29 फीसदी और बलात्कार के मामलों में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सरकार को जमकर घेरा
इस दौरान अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने घुसपैठियों को पनाह दी है। उन्हें घुसपैठियों में अपना वोट बैंक दिखता है। इस राज्य में घुसपैठ की वजह से आदिवासियों की संख्या कम हो रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और यहां की सरकार अपने काम में व्यस्त है। मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकालेगी। असम में बीजेपी की सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है। हम रोटी, बेटी और माटी तीनों की रक्षा करेंगे।
पार्टी ने पहले ही पंच प्रणब जारी कर दिया था
गौरतलब है कि पार्टी ने पहले ही पंचप्रणाली जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना और लक्ष्मी जोहार योजना शुरू की जाएगी। इसके अलावा 5 लाख स्वरोजगार के अवसर दिए जाने और 2.87 लाख रिक्त पदों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरने की बात कही गई है। इसके साथ ही घर निर्माण के लिए मुफ्त रेत उपलब्ध कराने की बात कही गई है।