ट्रेंडिंगबॉलीवुड

What is IMAX:  साधारण थिएटर स्क्रीन से कैसे अलग होताहै IMAX?

What is IMAX:  जब भी बात एंटरटेनमेंट (Entertainment)और बॉलीवुड(Bollywood)जगत की होती है तो कई नाम सभी कीज़ुबान पर होता है। पर दिल और दिमाग में सभी के एक नाम छाया होता हैं  और वो है दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) का । दीपिका (Deepika)बॉलीवुड(Bollywood)जगत एक मशहूर एक्ट्रेस(Actress) के साथ-साथ एक लाइफस्टाइल(Lifestyle)freak भी है जो की आएदिन सोशल मीडिया(Social media) पर और लोगों के दिल में घर बनाती रहतीहै। ऐसे में हाल ही में दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone.) और अमिताभ बच्चन (AmitabhBachchan) कीफिल्म कल्कि 2898 AD(Kalki 2898 AD)चर्चा में बनी हुई है। बिग ब (Big B) और पादुकोण की इस मूवी का हाल हीमें  ट्रेलर रिलीज किया हुआ था ।अब कुछ हीदिनों में कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD)थिएटर्स (theaters)में रिलीज(release) होने वाली है। फिल्म का बेहतर अनुभवदेने के लिए इसे आईमैक्स(Imax) में दिखाया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म की टिकटें भी महंगी होंगी, क्योंकि इसकी पिक्चर क्वालिटी साधारणसिनेमा से बेहतर होगी।

 IMAX फॉर्मेट आखिर है क्या?

आईमैक्स(IMax) एकउन्नत तकनीक(Advanced Technology) है, जिसका पूरा नाम Image MAXimum है। यह फिल्मों को देखने का अनुभव बदलदेती है। आईमैक्स(Imax) एक फिल्म फॉर्मेट है, जिसके जरिए हाई रेजोल्यूशन(Resolution)वाले दृश्य को रिकॉर्ड और दिखाया(Recordand display) जाताहै।विश्वका पहला IMAX थिएटर1960 से1970 केबीच ग्रीम फर्ग्यूसन, रोमन क्रॉइटर, रॉबर्ट केर और विलियम सी शॉ ने मिलकर IMAX कॉरपोरेशन की स्थापना की थी। पहलाआईमैक्स थिएटर 1971में टोरंटो में खोला गया था। भारत में पहला आईमैक्स थिएटर 2001 में मुंबई के वडाला में खोला गया, जिसका नाम एडलैब्स आईमैक्स है।साधारणथिएटर्स से कैसे है अलग ?आमसिनेमाघर और IMAX थिएटरके बीच सबसे बड़ा अंतर स्क्रीन के साइज(Screen Size) के साथ साथ  साउंड सिस्टम(Soundsystem) और अन्य चीजें भी अलग होती हैं। IMAX की स्क्रीन लगभग 18 मीटर ऊंची और 24 मीटर चौड़ी होती है, जो शानदार विजुअल इफेक्ट्स(VisualEffects) देतीहै। दुनिया की सबसे बड़ी IMAX स्क्रीन जर्मनी (Germany) के लियोनबर्ग में है, जो 38.8 मीटर ऊंची और 21 मीटर चौड़ी है, और यह दुनिया का सबसे बड़ा IMAX थिएटर भी है। IMAX में फिल्म 70 मिमी की होती है और इसे प्रोजेक्टर परहॉरिजॉन्टली(Horizontally) चलायाजाता है, जबकिसाधारण थिएटरों में फिल्म 35 मिमी की होती है और इसे स्क्रीन पर वर्टिकली प्रोजेक्ट(Verticallyproject) कियाजाता है।महंगीटिकट हैं IMAX कीआखिर क्यों? IMAX कामकसद होता है कि फिल्म देखने वाला उसकी दुनिया में खो जाए। इसलिए IMAX फॉर्मेट में फिल्मों की शूटिंग भी अलगहोती है। IMAX कीटीम, जिसेIMAX DMR (डिजिटलमीडिया री-मास्टरिंग) कहा जाता है, सेट पर कई महीने बिताती है और फिल्म केहर एक फ्रेम पर काम करती है। टीम की जिम्मेदारी होती है कि वे फिल्ममेकर के विजनको सटीकता से पर्दे पर उतारें। वे फिल्म के शॉट्स, साउंड, सैचुरेशन, ब्राइटनेस समेत कई पहलुओं पर काम करतीहै। IMAX मेंशूट की गई फिल्मों की लागत काफी ज्यादा होती है, इसलिए टिकट के दाम भी ज्यादा होते हैं।IMAX परज्यादातर हॉलीवुड फिल्में रिलीज होती हैं। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मेंहैं। पिछले साल रिलीज हुई ‘ओपेनहाइमर’ भी IMAX में रिलीज हुई थी, जिसकी टिकट की कीमत भारत में कई जगहों पर करीब 2500 रुपये थी। बॉलीवुड की ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’, ‘पद्मावत’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ भी IMAX में रिलीज हो चुकी हैं। वहीं, ‘धूम 3’ IMAX में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी।

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button