Sliderट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबर

CUET UG Result 2024: कब आएगा CUET रिजल्ट? NEET बवाल के बीच NTA ने दी बड़ी अपडेंट

When will the CUET result come? NTA gave a big update amid NEET uproar

CUET UG Result 2024: CUET UG आंसर-की 2024 NTA द्वारा अब तक जारी नहीं गई है। बताया जा रहा है कि NEET पर चल रहे बवाल का असर CUET Result पर भी पड़ रहा है।

CUET परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया अभी जारी है। हालांकि, आंसर-की अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, CUET UG 2024 परिणाम शेड्यूल के मुताबिक 30 जून को घोषित किया जाना था, लेकिन इसे स्थगित किया जा सकता है। हो सकता है कि CUET Result 2024 अब 30 जून के बाद जारी हो। क्योंकि पहले प्रोविजनल आंसर की (CUET Answer Key 2024 PDF) जारी होगी और उसके बाद फाइनल आंसर की के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 13.48 लाख अलग-अलग CUET पंजीकरण हुए थे.

चेक कैसे करें?

रिजल्ट चेक करने के लिए एक ही प्रक्रिया का पालन करना होगा। सबसे पहले CUET की cuet.nta.nic.in 2024 वेबसाइट पर जाएँ।

होम पेज पर, CUET UG 2024 आसर की लिंक या CUET UG परिणाम 2024 लिंक में से किसी एक का चयन करें।

CUET लॉगिन के लिए एक पेज खुलेगा। अपना DOB और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, फिर सबमिट करें।

आपकी आसर की या परिणाम – स्क्रीन पर दिखाई देगा। वहां से, इसे डाउनलोड करें।

CUET Result 2024 में देर क्यों?

सूत्रों की माने तो , इस बार मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) को लेकर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को मिली आलोचना के कारण CUET परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। हालांकि तैयारी की जा रही थी कि 30 जून से पहले ही सीयूईटी का रिजल्ट (CUET Result) आ जाए लेकिन अब तय डेट पर रिजल्ट आने की संभावना कम नजर आ रही है।

इस बार सीयूईटी एग्जाम पेन एंड पेपर मोड और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दोनों तरह से हुआ है। हाईब्रिड मोड में परीक्षा हुई है। सीयूईटी स्कोर के आधार पर यूनिवर्सिटीज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डीयू, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button