Who Is Naresh Meena : राजस्थान के मालपुरा में देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस (Congress) के बागी प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी (Amit chaudhary) को थप्पड़ जड़ दिया। घटना के समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मीणा को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी से निकाल दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान में उपचुनाव के दौरान बुधवार को एक थप्पड़ की गूंज से पूरी सियासत में खलबली मचा दी है। यह थप्पड़ कांड टोंक की देवली उनियारा विधानसभा सीट से सामने आया है। यहां उपचुनाव की वोटिंग के दौरान नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। पुलिस बचाने के लिए भागती रही, जुझती रही लेकिन नरेश मीणा इतने आवेश में थे कि उन्होंने आव देखा न ताव, थप्पड़ मार दिया।
कौन है नरेश मीणा?
एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाला कोई और नहीं, कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा हैं। यह घटना मालपुरा में हुई जहां मीणा देवली-उनियारा सीट की है। यहीं से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नरेश मीणा चुनाव लड़ रहे हैं। नरेश मीणा उपचुनाव की घोषणा के बाद से चर्चा में हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी और बड़े समर्थक के रूप में नरेश मीणा को पहचाना जाता रहा है। हालांकि टिकट नहीं मिलने से पार्टी से नरेश मीणा की पहचान एक बागी नेता के रूप में होने लगी।
एसडीएम को क्यों जड़ा थप्पड़?
घटना के समय नरेश मीणा और एसडीएम अमित चौधरी के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद गुस्से में आकर मीणा ने चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में मतदान केंद्र पर दौड़ते हुए नरेश मीणा दाखिल होते हैं और फिर किसी बात पर एसडीएम पर टूट पड़ते हैं।
चुनावी माहौल गरमाया, समर्थकों का प्रदर्शन
इस घटना के बाद माहौल गरमा गया और हंगामा मच गया। हालांकि, दोनों के बीच विवाद की प्रकृति अभी भी स्पष्ट नहीं है। पोलिस मामले की जांच कर रही है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना से चुनाव में और भी गर्मी आने की संभावना है। नरेश मीणा के समर्थकों ने इस घटना के बाद जमकर नारेबाजी भी की है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्यवाही होती है।