UP Hamirpur News: पत्नी निकली पति की हत्यारिन, शराब की लत और मारपीट से परेशान होकर की थी पति की हत्या
Wife turns out to be husband's murderer, she killed her husband because she was fed up with his alcohol addiction and violence
UP Hamirpur News: हमीरपुर जिले में तीन दिन पहले ताला बंद कमरे में शव मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और डॉग एस्कॉर्ट और फोरेंसिक टीमें जांच में लगाई गई थी। जिसको लेकर खुलासा करते हुए आज पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है, पत्नी ने शराब पीने और मारपीट करने से नाराज होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर 13 का है। जहां किराए के मकान में बाबू विश्वकर्मा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था, मृतक का शव 14 अक्टूबर को कमरे में मिला था,लगभग दस दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था पुलिस ने खुलासे के लिए डॉग स्क्वाड फॉरेंसिक टीम सहित कई टीम में लगाई थी।
पुलिस ने आज हत्या का खुलासा करते हुए पति की हत्यारिन पत्नी सनम को गिरफ्तार किया है,पति के शराब पीने और मारपीट करने की वजह से पत्नी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था,और कमरा बंद कर चली गई थी, पुलिस में हत्यारिन पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।