लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बृहस्पतिवार को अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी। इस फिल्म को दिखाने के लिए लोकभवन के स्पेशल स्कैनिंग की गयी थी।
योगी मंत्रिमंडल ने फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने पर सपा मुखिया व सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव खुश नहीं थे। वे इस पर तंज कसने के बाज नहीं आये। अखिलेश ने ट्विट के माध्यम से अपनी कुंठा निकाली। उन्होने लिखा कि ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद वे (मुख्यमंत्री) ‘उप्र के वर्तमान हालत पर भी विचार करें। इतिहास की रोटी से वर्तमान की रोटी नहीं बनती’।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर सकते हैं।
ये भी पढे़ं-पीएम मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर तेलंगानावासीयों को दिया ये संदेश
दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को सरकार से पूर्वाग्रह वाले सवाल पूछने और मंत्रिमंडल के सम्मानित सदस्य केशव प्रसाद मौर्या के साथ अशिष्ट व्यवहार करने पर कई बार प्यार से झिड़का था और उन्हें अपने पद की मर्यादा बनाये रखने की सलाह देखकर सही व्यवहार करने की सलाह दी थी। तब अखिलेश यादव को शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ा था, तबसे वह सरकार पर तंज कसने को कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। उनका आज का यह ट्विट भी इसी संदर्भ में लिया जा रहा है।