Live Updateचटपटीट्रेंडिंगन्यूज़वायरल

Today VIRAL News:  गजब की क्रिएटिवटी है भाई, देखकर चकरा गये लोग, बोले- मेक इन इंडिया…

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर @theonly_nitish नाम के एक अकाउंट से इस डबल डेकर ऑटो की तस्वीर खूब तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में देखने मिल रहा है कि किस तरह अजब-गजब क्रिएटिविटी दिखाते हुए शख्स ने ऑटो की छत पर एक और सीटिंग अरेंजमेंट बना दिया

Latest Viral News:  आपने डबल डेकर ट्रेन और बस तो बहुत देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी डबल डेकर ऑटो देखा है?  हैरान मत होइये। इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारे देश में एक से बढ़कर एक जुगाड़ हैं। अक्सर ही सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती रहती हैं, जिसमें लोग अपने अनोखे जुगाड़ के चलते चर्चा में आ जाते हैं। ऐसी ही एक अनोखा जुगाड़ इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में छाया हुआ है।

 Also Read More: रील के चक्कर में जान डाल दी जाखिम में, ट्रेन में कई किमी तक लटका रहा शख्स फिर क्या हुआ देखिय ? VIDEO

सोशल मीडिया पर एक ऑटो में बदलाव कर ऐसी गजब की क्रिएटिविटी दिखाई गई, जिसे देख लोगों का सिर घूम गया। इस जुगाड़ को देख लोगों के तमाम तरह के कमेंट आ रहे हैं कोई कह रहा है तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए तो कोई कुछ कह रहा है।

इंटरनेट पर VIRAL हुईं डबल डेकर ऑटो की तस्वीर

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर @theonly_nitish नाम के एक अकाउंट से इस डबल डेकर ऑटो की तस्वीर खूब तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में देखने मिल रहा है कि किस तरह अजब-गजब क्रिएटिविटी दिखाते हुए शख्स ने ऑटो की छत पर एक और सीटिंग अरेंजमेंट बना दिया। इसे डबल डेकर की तरह बनाया गया है। इतना ही नहीं इसमें चढ़ने के लिए भी सीढ़ी तक लगा दी गई।

एक्स पर इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “डबल डेकर ऑटो।” ऑटो के साथ की गई इस क्रिएटिविटी को देख दंग रह गए। सोशल मीडिया पर ‘डबल डेकर ऑटो’ की तस्वीर वाली ये पोस्ट खूब तेजी से वायरल हो रही है। अबतक इस पोस्ट को 274K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर रिएक्ट करते हुए मजेदार कमेंट भी किए।

लोगों ले रहे हैं जमकर मजे

एक यूजर ने इस पर कहा, “ये तो बहुत सही ऑटो है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “अब तो पूरा दिन रुकेगा सवारी भरने के लिए।” एक और यूजर ने लिखा, “एक ब्रेकर और ऊपर वाला धम्म।” अन्य यूजर ने कहा, “ये तकनीक तो इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए।”

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Internet Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button