ट्रेंडिंगन्यूज़

मोबाईल फोन चोरी करते पकड़े गये युवक को रस्सी से बांधकर लटकाया, तालिबानी सजा देने पर दो लोग गिरफ्तार

सहारनपुर (जोगेन्द्र कल्याण): सहारनपुर के थाना बेहट के गांव गंदेवड़ में पैट्रोल पंप के पास कुछ दुकानदारों ने एक युवक को मोबाईल फोन चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गये युवक का नाम इकरार पुत्र इस्लाम, निवासी-मोहल्ला कस्सावान, बेहट बताया गया है। उसके भाई इस्तखार का कहना है कि इकरार नशा करने का आदी है और वह कई दिन से नशे की हालत ने इधर-उधर धूम रहा था।

इसके बाद युवक को ग्रामीणों ने कई घंटें तक रस्सी में बांधकर टीनशैड की छत से लटकाये रखा। इस दौरान युवक ग्रामीणों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन गांव का एक युवक उस पर डंडे बरसाता रहा।

ये भी पढ़ें- धार्मिक अंधविश्वासः भोला से देवी मां तो प्रसन्न नहीं हुईं, ढाई साल के मासूम की बलि देकर कातिल जरुर बन बैठा

इसके बाद युवक को थाना बेहट पुलिस को सौंप दिया था, लेकिन इसी बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवक को रस्सी से बांधकर तालिबानी तरीके से सजा देने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button