ट्रेंडिंगन्यूज़

एक माह बाद दुधमुंहे बच्चे से मिल सकी मां, पति हाथ से ले गया था बच्चा

गोण्डा: जनपद में एक मां को करीब एक माह बाद दुधमुंहे बच्चे से मिलना नसीब हो सका। महिला का पति उसके हाथ से उसके 10 माह के बच्चे को छीनकर अपने साथ ले गया था। पुलिस के सराहनीय प्रयासों से एक माह बाद बच्चे को बरामद करके उसकी मां को सौंपा गया है। पीड़िता बच्चे को बरामद कर उसे सौपें जाने के लिए परसपुर थाना सहित कोतवाली कर्नेलगंज के लगातार चक्कर काटती रही थी, लेकिन एसपी की दखल से बच्चे को बरामद किया जा सका।

बताया गया है कि परसपुर क्षेत्र की नारायणपुर की रहने वाली कोमल मिश्रा ने एसपी आकाश तोमर से मुलाकात कर अपने 10 माह के बच्चे को पति द्वारा उसके हाथ से छीनकर ले जाने की शिकायत की थी और उनसे दुधमुंहा बच्चा दिलवाने की गुहार लगायी थी। पुलिस अधीक्षक ने इस शिकायत को महिला थाना में हस्तांतरित करते हुए महिला थाना प्रभारी से बच्चे के बरामदगी के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह में सुरक्षा से खिलवाड़, गर्भगृह से हुई वीडियो कालिंग!

महिला थाना प्रभारी पूनम यादव ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए बच्चे की बरामदगी के प्रयास शुरु कर दिये और 25 दिन तक भागदौड़ करने के बाद आखिर बच्चे को बरामद कर मां को उसकी गोद में सौंप दिया। महिला अपने दुधमुंहे बच्चे को पाकर काफ़ी खुश नज़र आयी।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button