Amazon Prime Day Sale 2022: जल्द ही लगने वाली है बंपर सेल, जानें किस-किस चीजों पर मिलेगा डिस्काउंट ?
नई दिल्ली: Amazon india ने Prime Day 2022 के तारीखों का ऐलान कर दिया है. Prime Day 2022 कि शुरुआत 23 जुलाई 2022 को होगी. Prime Day 2022 कि यह डील 23 जुलाई से शुरु होकर 24 जुलाई 2022 तक चलेगी. Prime Day के माध्यम से प्राइम मेंबर्स विभिन्न कैटेगरी में बेस्ट डील का फायदा उठा सकते हैं.
ऑफर्स का लाभ
टॉप ब्रांड्स के 400 प्लास प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च
Mobile,Headphones पर मिलेंगी आकर्षक डील
Prime ज्वाइन करने वाले मेंबर्स को 5% का कैश बैक
15- दिन Free Prime मेंबरशिप पाने का मौका
टॉप ब्रांड्स के 400 प्लास प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च
Prime Day के दौरान 400 प्लास प्रोडक्ट्स टॉप इंडियन और ग्लोबल ब्रांड्स जैसे Samsung, Xiaomi, Intel, boAt,TECNO, mi के लॉन्च होंगे. जबकि 120 स्मॉल और मीडियम बिजनेस के 2,000 नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा. Prime Day सेल के दौरान यूजर्स को यूनिक ऑफर्स, अनमैच्ड डील्स, स्मार्ट टेक पर डील्स, एंटरटेनमेंट बोनांजा और बैंक ऑफर्स मिलेंगे.
Mobile,Headphones पर मिलेंगी आकर्षक डील
Prime Day के दौरान प्राइम मेंबर्स को मोबाईल, हेडफ़ोन्स, जैसे उपयोगी उपकरण पर आकर्षक डील मिल रही है. जिसमें NO COST EMI एवं एक्सचेंज ऑफर जैसी सुविधा उपलब्ध है. Prime Day डील के साथ मेंबर्स को अनलिमिटेड मूवीज एवं टेलीविजन शो देखने के साथ पसंदीदा गाने सुनने का अवसर प्राप्त हो रहा है.
Prime ज्वाइन करने वाले मेंबर्स को 5% का कैश बैक
Amazon अपने प्राइम मेंबरस के लिए खास ऑफर एवं डील लाया है. Prime day डील के साथ प्राइम ज्वाइन करने वाले मेंबर्स को हर खरीद पर 5 प्रतिशत का कैश बैक दिया जाएगा. Prime Day सेल की शुरुआत बाकी जगहों की तुलना में भारत में देर से शुरू हो रही है. Amazon प्राइम डे सेल ईद उल अजहा की वजह से भारत, मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रिका में देर से शुरू हो रही है. Amazon Prime मेंबरशिप पर डिस्काउंट देने के लिए लगातार नये नये ऑफर लता रहता है.
15- दिन Free Prime मेंबरशिप पाने का मौका
हाल ही में Amazon ने Prime Youth Offer पेश किया था. जिसमें 18-24 साल के कस्टमर्स को प्राइम मेंबरशिप लेने पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा वो लोग Prime Referrals प्रोग्राम के जरिए अपने दोस्तों को भी रेफर कर सकते हैं. रेफरल वाले मेंबर जब Prime मेंबरशिप ज्वॉइन करेंगे एवं अपनी उम्र को वेरिफाई करेंगे तो रेफर करने वाले को 15- दिन Free Prime मेंबरशिप एक्सटेंशन दिया जाएगा.