ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Bhim Army Chief Chandra Shekhar गिरफ्तार, आंदोलतरत कोविड सहायकों को समर्थन देने पहुंचे थे

जयपुर। भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को जयपुर में गिरफ्तार किया है। उन्हें शांति भंग की धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा गया है। राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश भर में धारा 144 लागू की गयी है, इससे बावजूद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले चन्द्रशेखर शनिवार की रात अपने कुछ समर्थकों के साथ पहुंचे थे, जहां उन्हें शहीद स्मारक के पास कोविड सहायकों द्वारा करीब एक माह से चले रहे आंदोलन में भाग लेकर उन्हें अपना समर्थन देना था। ये कोविड सहायक राजस्थान सरकार से स्थायी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : IND VS ENG: स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बने


भीम आर्मी के प्रमुख के स्थानीय समर्थकों का कहना है कि जयपुर पुलिस ने चन्द्रशेखर आजाद को शनिवार की मध्य रात में गिरफ्तार किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें कहां ले जाया गया, इस बारे में उन्हें अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। चन्द्रशेखर के समर्थकों उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। भीम आर्मी के प्रमुख इससे पहले भी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कई बार इन्हीं आरोपों में गिरफ्तार हो चुके हैं। दरअसल वह देश में दलितों के सबसे बड़े हितैषी होने का दावा करके अपने समाज का सबसे बड़ा राजनीतिक चेहरा बनने का प्रयास करते रहे हैं, लेकिन उनको अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button