ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, डेढ़ साल में दस लाख सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान

नई दिल्ली: केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अगले डेढ साल में दस लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। इसके लिए सभी मंत्रालयों में रिक्त पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिये गये हैं। बताया गया है कि देश भर में अभी कुल मिलाकर 31.33 लाख सरकारी कर्मचारी-अधिकारी हैं, जबकि कुल वर्तमान सरकारी पद 40 लाख से अधिक हैं।

इसलिए मोदी सरकार ने अब सभी मंत्रालयों, विभागों में सभी रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। माना जा रहा है कि सरकार ने विपक्ष के बार-बार देश में बढ रही बेरोजगारी पर सवाल उठाने और वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि चुनाव के समय दस लाख नौकरी देने के मुद्दे को भुनाकर देश की जनता में भाजपा को लेकर सकारात्मक संदेश दिया जा सके।

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी को हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

हालांकि भाजपा ने कहा है कि सरकार देश में अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार दिलाने अथवा सरकारी नौकरी देकर आत्म निर्भर भारत के अपने एजेंडे का पूरा करने का प्रयास कर रही है। मोदी सरकार के इस फैसले को विपक्ष एक सोची समझी दूरदर्शी राजनीतिक हथकंडा बता रहे हैं

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button