टेक्सास: अमेरिका के टेक्सास में एक पूर्व छात्र ने स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे 19 छात्रों सहित 23 लोगों की मौत हो गयी। बाद में पुलिस की कार्रवाई में हत्यारा भी मारा गया। इस दुखद घटना को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन जो ने गहरा दुख जताते हुए चार दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। इस कारण 28 मई तक अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
यह हृदय विदारक घटना अमेरिका के टेक्सास के रॉव एलोमेंट्री स्कूल में हुई। टेक्सास के गर्वनर ग्रेट एवाल्ट का कहना है कि 18 वर्षीय हमलावर इस स्कूल का छात्र रहा है। वह अपनी कार से वहां पहुंचा था। स्कूल के बाहर अपनी कार पार्क करने के बाद वह हैंडगन और एआर-15 रायफल लेकर तेजी से स्कूल में घुसा और अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। इस फायरिंग में 19 स्कूली छात्रों, 2 अध्यापको और 1 गार्ड की मौत हो गयी।
यहां पढ़ें- सपा मुखिया अखिलेश यादव और ओवैसी के खिलाफ 26 मई को मामला दर्ज होने की अर्जी पर सुनवाई
बताया गया है कि हमलावर ने स्कूल में कत्लेआम करने से पहले घर से अपनी दीदी की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस मुठभेड में हमलावर भी मारा गया। इस तरह से इस घटना में हत्यारे सहित कुल मिलाकर 23 लोगों का मौत हो गयी। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि अब समय आ गया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। यह पहला मौका नहीं है जब टेक्सास में किसी स्कूल में छात्रों का नरसंहार हुआ है। इससे पहले दिसंबर, 2012 में ही टेक्सास के सैंड़ी हुक स्कूल में इसी तरह की घटना में 26 स्कूली बच्चों पर गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था।