ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Update: रोजाना डरा रहे कोरोना की मौत के आंकड़े! जानिए पिछले 24 घंटों में कितने मरीजों ने तोड़ा दम?

नई दिल्ली:  देश में कोरोना के मामलों में आए दिन वृद्धि देखने को मिल रही. रोजाना कई जाने भी जा रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों तक आंकड़े बढ़ने के बाद कल गुरुवार को आंकड़ो में कमी देखने को मिली है.

आज दर्ज किए गए केस कल के मुकाबले 2.4 फीसदी कम है. गुरुवार को देश में कोरोना के 2827 नए केस आए हैं. वहीं, 24 संक्रमित लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 3,230 कोरोना संक्रमित बीमारी से रिकवर हुए हैं.

इसके साथ ही देश में अब तक रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 70 हजार 165 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 14 लाख 85 हजार 292 वैक्सीन डोज लगाए गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 1 अरब 90 करोड़ 83 लाख 96 हजार 788 वैक्सीन डोज दिए जा चुके है.

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित हुए 3275 लोग,  इन 5 राज्यों में मिले सबसे ज्यादा केस | TV9 Bharatvarsh

देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 31 लाख 13 हजार 413 केस दर्ज किए गए हैं. महामारी से देश में 5 लाख 24 हजार 181 लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश में इस वक्त 19,067 एक्टिव केस है.

और पढ़े- Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में Corona के 2,897 नए मामले आए सामने, नहीं थम रहा रफ्तार

पिछले 24 घंटे में 5 राज्यों में कोरोना की तेजी देखने को मिली है. जिसमें दिल्ली पहले नंबर पर है, दिल्ली में 970 मामले दर्ज किए गए है. दूसरे नंबर पर केरल ने 489 मामले दर्ज किए है. इसके साथ ही हरियाणा में 383 केस मिले हैं और राज्य तीसरे नंबर पर है. वहीं, 221 मामलों के साथ महाराष्ट्र चौथे नंबर पर है. 169 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश पांचवे नंबर पर है.

Corona is rising again in the country a sign of the fourth wave?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 19,067 एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 3,230 लोग डिस्चार्ज हुए. देश में कुल रिकवरी दर लगभग 98.74 प्रतिशत और कुल रिकवरी रेट 4,25,70,165 तक पहुंच गया है.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button