ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: देश में कोरोना का कहर जारी, जानें महामारी से कितने लोगों की गई जान?

नई दिल्ली: कोरोना के आंकड़ो में आए दिन उछाल जारी है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. जबकि 23 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 70 नए केस मिले हैं. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं.

कोविड की वजह से बीते 24 घंटे में 23 और लोगों की जान गई है. देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,25,139) लोगों की मौत हो चुकी है. भारत का रिकवरी रेट अब 98.55 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 14 हजार 413 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 28 लाख 36 हजार 906 हो गई है. 

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज इस राशि के जातकों को सावधानी बरतने की सख्त ज़रुरत, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान!

देश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 07 हजार 189 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस में 2 हजार 634 की वृद्धि हुई है. उधर, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की कुल 11 लाख 67 हजार 503 खुराकें दी गईं हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 5 लाख 02 हजार 150 सैंपल की जांच की गई है.

देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. इन राज्यों में केरल (4,083 नए केस) पहले नंबर पर है. इसके बाद महाराष्ट्र (3,640), तमिलनाडु (2,069), पश्चिम बंगाल (1,424) और कर्नाटक (1,046) का नंबर आता है. कुल नए केसों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 72.42 फीसदी है. नए केसों में से 23.92 फीसदी सिर्फ केरल से सामने आए हैं. वहीं 157 नए मामले लखनऊ तो 96 गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं. प्रदेश के कुल एक्टिव केस में 28 फीसदी से ऊपर तो सिर्फ लखनऊ में हैं.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button