ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: कोरोना के आंकड़ों ने पकड़ी रफ्तार, जानें कितने लोगों ने तोड़ा दम?

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 20 हजार के ऊपर बनी हुई है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 20,409 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 32 लोगों को मौत हुई है. एक दिन पहले के मुकाबले कोविड  के मामलों में मामूली कमी आई है, बीते गुरुवार को 20,557 मरीज मिले थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय संक्रमण में लगातार दूसरे दिन कमी आई है. इनकी संख्या 2335 घटकर अब 1,43,988 रह गई है. पिछले एक दिन के अंदर देश में 22,697 लोगों ने कोरोना को मात दी है. कोरोना के दैनिक सक्रिय मामलों की दर 5.12 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.82 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: इन राशिवालों पर हो सकती है धनवर्षा, कुछ जातको को रहना होगा सावधान

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3,98,761 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए. 38,63,960 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 203.60 करोड़ (93.20 करोड़ दूसरी डोज और 8.45 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं. सरकारी रिकॉर्ड में अब तक कुल 5,26,258 लोगों की मौत भारत में इस बीमारी से हो चुकी है.

कोरोना के मामले पंजाब में सबसे ज्यादा बढ़े हैं. यहां सक्रिय मरीजों में 569 की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में 325, कर्नाटक में 299 और जम्मू-कश्मीर में 242 नए एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. सक्रिय संक्रमण में सबसे अधिक 1243 की गिरावट ओडिशा में आई है. पश्चिम बंगाल में 951, केरल में 845 और तमिलनाडु में 394 मरीज कम हुए हैं.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button