ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: डराने लगे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, इंग्लैंड में भी कोरोना की तेज लहर बरकरार, जानें कितने मरीजों ने तोड़ा दम?

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 16,135 नए केस मिले हैं और 24 लोगों की मौत दर्ज की गई है. रविवार के मुकाबले केसों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई है. रविवार को 16,103 नए मरीज मिले थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी की दर 4.85 फीसदी है और एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,13,864 हो गई है.

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में पिछले 24 घंटों के अंदर 2153 का इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 13958 लोग ठीक हुए हैं. भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 3,32,978 सैंपल टेस्ट किये गये हैं. रविवार तक कुल 86,39,99,907 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं. दिल्ली की बात करें तो राजधानी में 24 घंटे में 648 नए केस मिले है. वहीं महामारी से 785 लोग ठीक भी हुए है. एक्टिव केस 3,368 हो गए है. वहीं संक्रमण दर 4.29 फीसदी हो गई है. नोएडा में 60 नए संक्रमित मरीज मिले है. इनमें 7 बच्चे शामिल हैं. वहीं 96 मरीज कोरोना से ठीक हुए है. सक्रिय मरीज 476 हो गए है. वहीं 15 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी मरीज होम आइसोलेशन हैं.

केरल में 3,258 मामले और महाराष्ट्र में 2,962, हिमाचल प्रदेश में 82 नए मामले सामने आए है. बिहार में 226 संक्रमित और पटना में 704 एक्टिव मरीज मिले हैं. झारखंड में कोरोना के 35 नये मामले सामने आये हैं.

ये भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में नारियल पानी पीने से कई बीमारियों से पाएंगे छुटकारा, जानें कब करें सेवन ?

गोरखपुर जिले में 18 नए केस, लखीमपुरखीरी में 21, वाराणसी में 15 और मेरठ में 15 लोग पॉजिटिव मिले हैं. प्रयागराज में 10, अयोध्या और कानपुर नगर में 9-9 केस, आजमगढ़ और चंदौली में 7-7 केस पाए गए. हरदोई में 6 केस मिले हैं. वहीं लखनऊ में एक्टिव मरीज की संख्या 827 है तो वहीं गौतमबुद्धनगर में 479, गाजियाबाद में 202, गोरखपुर में 114, लखीमपुरखीरी में 103 और वाराणसी में 102 एक्टिव मरीज हैं.

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस महामारी पीक पर है. लेकिन वैक्सीनेशन की वजह से कोविड से मौतों की दर में काफी कमी आई है. कई देशों में अब कोरोना मरीजों में सर्दी-खांसी और हल्के बुखार के रूप में देखा जा रहा है. इन सबके बीच ब्रिटेन में एक सप्ताह में कोविड के मामलों की संख्या में लगभग एक तिहाई की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नए आंकड़ों से रोगियों में सबसे आम लक्षण सामने आए हैं.

ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ शासन के जुबली समारोह के बाद से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जून के अंतिम सप्ताह में करीब 23 लाख लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ. कोविड एनालिसिस ऐप ZOE की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कोरोना के मरीजों में सिरदर्द सबसे आम लक्षण बन गया है. साल 2020 की गर्मियों में इंग्लैंड में 0.1% से नीचे की आबादी कोविड पॉजिटिव पाई गई, जबकि 2021 में यह दर 1.57% थी. अब इस साल इंग्लैंड में करीब 3.35% लोग कोरोना संक्रमित हैं. बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्हें साल की शुरुआत में कोविड हुआ. फिर दोबारा से कोरोना संक्रमित हुए. इनमें से कुछ BA.4/5 के सबवेरिएंट से संक्रमित हैं.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button