नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना का कहर जारी है. देश में 24 घंटे में कोरोना के 12,847 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह कल की तुलना में 5.2 फीसदी अधिक है. गुरुवार देश में 12,213 नए मामले सामने आए थे जिसमें आज बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान 24 घंटो में 14 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है.
नए मामलों के अलावा संक्रमण दर और एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते आकड़ों के अनुसार, देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 63,063 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों की संख्या में 4,848 का इजाफा हुआ है. वहीं कुल मामलों की संख्या पर नजर डालें तो ये आकड़ा 4,32,70,577 तक जा पहुंचा है. इसके अलावा करोना काल की शुरुआत से लेकर अब तक देश में 5,24,817 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 15,27,365 लोगों को वैक्सीन लगाए गए हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,95,84,03,471 हो चुका है.
ये भी पढ़ें- Corona Virus Update: कोरोना आंकड़ो की रफ्तार तेज, अमेरिका के टॉप कोरोना एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फाउची हुए संक्रमित
रिकवरी रेट की बात करें तो भारत का रिकवरी रेट अब 98.64 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 7,985 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,26,82,697 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कुल 5,19,903 सैंपल की जांच की गई.
सबसे अधिक 4,255 मामलों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है. अकेले महाराष्ट्र से 33.12 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद केरल में 3,419 मामले, दिल्ली में 1,323 मामले, कर्नाटक में 833 मामले और हरियाणा में 625 मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 14 मौतें दर्ज की गईं हैं. देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 63 हजार के पार हो गई है. कुल एक्टिव मरीज 63,063 हैं.
नोएडा में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को जारी रिपोर्ट में कोरोना के 100 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 44 मरीज ठीक हुए है. सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 373 हो गई है. जिनका इलाज किया जा रहा है. इसमें अधिकांश मरीजों का घर पर इलाज किया जा रहा है. सभी मरीजों की निगरानी की जा रही है.