नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली सरकार के फ्री बिजली सब्सिडी का लाभ लेते है तो यह ख़बर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल दिल्ली सरकार के फ्री बिजली सब्सिडी के नियम अब बदलने वाले है।
दिल्ली सरकार के नए नियम के अनुसार बिजली उपभोक्ता 400 यूनिट तक बिजली की मासिक खपत पर दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी लेने या नहीं लेने का ऑप्शन चुन सकते है। ये विक्लप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में मौजुद है।
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि जब उपभोक्ता मांगेंगे, तब ही उन्हें बिजली की सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही अब लोग अपनी मर्जी से सब्सिडी छोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़े- गर्मी के मौसम में आपकी यह आम आदत, हार्ट को पहुंचा सकती है बहुत बड़ा नुकसान!
दरअसल आर्थिक रूप से सक्षम उपभोक्ताओं को सब्सिडी योजना से बाहर रखने की अनुमति देने का निर्णय दिल्ली सरकार ने लोगों से सुझाव मिलने के बाद लिया था, ताकि इससे सरकार के खजाने में पैसा बचें । बचत को स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण पर और ज्यादा खर्च किया जा सकें। सब्सिडी के लिए उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन के तौर-तरीकों को इस महीने के अंत तक फाइनल रूप दिए जाने की संभावना है।