लखनऊ: यूपी में योगी सरकार गाय-भैंस के गोबर से सीएनजी यानी संपीडित प्राकृतिक गैस बनाने की तैयारी कर चुकी है। उत्तर प्रदेश में गाय-भैंस के गोबर से सीएनजी बनायी जाएगी। पैट्रोलियम तेलों के मूल्य में निरंतर होती वृद्धि और पैट्रोल-डीजल वाहनों से निकले वाले धुएं से बढ़ रहे प्रदूषण के मद्देनजर इससे निजात पाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
योगी सरकार ने प्रदेश में ई-वाहनों को बढावा देने का निर्णय लिया है। सीएनजी बनाने के प्लांट में गाय-भैंस के गोबर का प्रयोग किया जाएगा और सरकार गोबर को सीधे पशु पालकों से खरीदेगी। योगी सरकार ने गोबर खरीदने के लिए उसका मूल्य भी तय कर दिया है। यूपी सरकार प्रति 1.50 रुपये प्रति किलो यानी डेढ सौ रु. प्रति कुंतल के भाव से गोबर खरीदेगी।
और पढ़े- 87वें केस में भी आजम खान को हाईकोर्ट से मिली जमानत , लेकिन नहीं आ सकेंगे अभी जेल के बाहर
यूपी के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सरकार द्वारा गोबर खरीद के संबंध में कुछ दिन पहले संकेत दे चुके थे। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री इस बात को लेकर आश्वस्त है कि विधान सभा में प्रदेश में ई वाहनों को लेकर होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में सीएनजी बनाने के लिए गोबर खरीदने के लिए विधिवत चर्चा करके गोबर खरीद मूल्य घोषित कर सकती है।