ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

ईडी ने पूछा Rahul Gandhi से ये 10 सवाल, पूछताछ का दौर अभी है जारी

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांडिंग मामले में ईडी ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दो दौर में लगभग साढ़े आठ घंटे पूछताछ की ।

राहुल से रात 9;30 तक पूछताछ हुई, लेकिन ईडी के दफ्तर से वे दो घंटे बाद रात 11:30 बजे बाहर निकले। पूछताछ के लिए ईडी ने राहुल को मंगलवार यानी आज फिर बुलाया ।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी से दूसरे दिन भी ईडी ने की पूछताछ, पहले दिन दो दौर में साढ़े आठ घंटे तक हुए थे सवाल-जवाब

पहली बार ईडी की पूछताछ का सामना कर रहे राहुल ने अधिकांश सवालों पर चुप्पी साध ली। ईडी के नियम के मुताबिक, राहुल को खुद अपने हाथों से सभी सवालों का जवाब कागज पर लिखने को कहा गया।
ईडी ने पूछा राहुल गांधी ने ये 10 सवाल, नही दे पाए जवाब !


सवाल नंबर- 1

यंग इंडिया में आपका पद क्या है,

सवाल नंबर- 2
इसकी मीटिंग में आप भाग लेते हैं या नहीं ?

सवाल नंबर- 3
यंग इंडिया की मीटिंग कौन बुलाता है,

सवाल नंबर- 4
मीटिंग में कौन-कौन होते हैं शामिल ?

सवाल नंबर- 5
एजेएल के अधिग्रहण के बारे में आपको जानकारी थी या नहीं

सवाल नंबर- 6
यंग इंडिया को चलाने वाला व्यक्ति कौन है ?
उसके खाते का लेखा-जोखा कौन रखता है?

सवाल नंबर- 7
क्या एजेएल की माली हालत जानबूझकर खराब की गई थी ?

सवाल नंबर- 8
एजेएल को कांग्रेस की ओर से 90 करोड़ रुपये कर्ज देने के फैसले पर उनसे सहमति ली गई थी?

सवाल नंबर- 9
राहुल ने इनमें से ज्यादा सवालों के जवाब नहीं दिए, जिनके जवाब दिए भी उनसे ईडी संतुष्ट नहीं हुई।

सवाल नंबर- 10
सोनिया गांधी की यंग इंडिया में कितनी है भागीदारी ?

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button