मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नजदीकी शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने समन जारी किया है। यह समन 1034 करोड़ के पात्रा चाल जमीन घोटाले में जारी हुआ है। इडी ने संजय राउत को पूछताछ के लिए 28 जून को सुबह 11 बजे अपने दफ्तर बुलाया है।
ईडी द्वारा समन जारी किये पर संजय राउत ने ट्विट करके कहा है कि यह सब हमें पहले से पता था। हमारे खिलाफ साजिश चल रही है। लेकिन हम बाबा साहेब के अनुयायी हैं, डरने वाले नहीं है। हर चुनौती का डटकर मुकाबला करेंगे।
गौरतलब है कि मुंबई के गोरेगांव स्थित पात्रा चाल है, लेकिन यह प्लाट महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलेपमेंट अर्थोरिटी( एमएचएडीए) है। इस घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। ईडी संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की दो करोड़ और संजय के करीबी प्रवीण राउत की 9 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है।