गुना (मप्र): थाना आरोन इलाके के गांव सागा बरखेडा के जंगलों में राष्ट्रीय पक्षी मोर और काले हिरण के शिकार कर रहे शिकारियों ने शिकार करने से रोकने पर तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। मृतकों में एक दरोगा और दो सिपाही शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने इस मामले में आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) अनिल शर्मा के तत्काल हटा दिया है। इसके साथ ही पुलिस के आलाअफसरों को पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले शिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। थाना आरोन पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सागा बरखेडा के जंगलों में मोटर साइकिलों पर सवार होकर सात-आठ शिकारी आये हैं, जो राष्ट्रीय पक्षी मोरों और काले हिरणों का शिकार कर रहे हैं।
इस सूचना पर थाना आरोन में तैनात दरोगा राजकुमार जाटव, सिपाही नीरज भार्गव और संतराम शिकारियों को पकड़ने के लिए गये, लेकिन शिकारियों की संख्या ज्यादा होने पर वे पुलिसकर्मियों से भिड़ गये और शिकारियों ने तीनों पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी, हालांकि पुलिस-शिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शिकारी भी मारा गया। पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद शिकारी वहां से भागने में कामयाब रहे।